संदेश न्यूज। जयपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खान विभाग के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक खान मालिक से 8 करोड़ रुपए से अधिक के जुर्माने को कम करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में कुमावत को ज्योतिनगर स्थित उनके आवास पर गिरफ्तार किया। इस मामले में दो दलाल ओम सिंह और विकास डांगी को भी गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वी राज मीणा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से 4 लाख रुपए, कई फाइलें एवं दस्तावेज भी बरामद किए। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। खान विभाग ने खान मालिक पर करीब 8.50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। उसने विभाग से जुर्माने की रकम को कम करने की गुजारिश की थी। इस पर इसके लिए दलाल विकास डांगी ने परिवादी से 7 लाख रुपए लेकर इसमें से दो लाख रुपए अपने पास रख लिए और 5 लाख रुपए दूसरे दलाल ओम सिंह को दे दिए। ओम सिंह ने इन रुपयों में से 1 लाख रुपए रख लिए और 4 लाख रुपए कुमावत को दिए। इस पर ब्यूरो टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।