कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री चिदंबरम, CBI ने मांगी 5 दिन की रिमांड

सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए पूर्व मंत्री पी चिदंबरम। एएसजी तुषार मेहता भी कोर्ट में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि मेहता ही सीबीआई की तरफ से कोर्ट में पेश होंगे। राउज ऐवेन्यू कोर्ट लाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम। कुछ देर में कोर्ट रूम नंबर 3 में होंगे पेश। चिदंबरम की हिरासत अपने पास रखने के लिए सीबीआई कोर्ट के सामने कुछ और सबूत रख सकती है। सीनियर वकील दायन कृष्णन और वकील अर्शदीप सिंह खुराना सीबीआई कोर्ट रूम में मौजूद हैं। कुछ ही देर में यहां पेश किए जाएंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम। इसके अलावा विवेक तन्खा, सीनियर वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी भी कोर्ट के बाहर मौजूद हैं। बेहद कड़ी सुरक्षा में राउज ऐवेन्यू कोर्ट लाए गए चिदंबरम। कुछ देर में सीबीआई कोर्ट के जज अजय कुमार के सामने होंगे पेश। चिदंबरम के पहुंचने से पहले राउज ऐवेन्यू कोर्ट के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। सीबीआई की टीम चिदंबरम को लेकर निकल चुकी है। उन्हें कड़ी सुरक्षा में कोर्ट के लिए लाया जा रहा है। कुछ ही देर में सीबीआई कोर्ट में उनकी पेशी होगी। चिदंबरम की पत्नी और बेटा भी कोर्ट में मौजूद। सीबीआई की टीम पी चिदंबरम को हेडक्वॉर्टर से लेकर निकली, कुछ ही देर में कोर्ट में होंगे पेश। सीबीआई के जज अजय कुमार के सामने पेश होंगे पी चिदंबरम। सीबीआई कोर्ट से चिदंबरम की अधिकतम 14 दिन की पुलिस रिमांड मांग सकती है। यदि कोर्ट सीबीआई की मांग मान लेती है तो चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। कानून के जानकार सीनियर वकील नवीन शर्मा का कहना है कि जब तक रिमांड का समय पूरा नहीं होता, तब तक चिदंबरम की जमानत याचिका पर भी सुनवाई नहीं हो सकती है। इसलिए उन्हें फिर सीबीआई की हिरासत में सवालों के बीच ये दिन गुजारने होंगे।
अब तक चिदंबरम को कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। अब खबरें हैं कि उन्हें तीन बजे या उससे पहले पेश किया जा सकता है।आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें कुछ कम होंगी या बढ़ जाएंगी, यह कुछ देर में आने वाले कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। सीबीआई पूछताछ के लिए कोर्ट से चिदंबरम की रिमांड मांग सकती है। चिदंबरम के वकीलों की पूरी टीम इस समय राउज ऐवेन्य कोर्ट में मौजूद है। कुछ देर में सीबीआई चिदंबरम को लेकर वहां पहुंचेगी। पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, ‘कानून अपना काम करेगा, कोर्ट का निर्णय कानून के मुताबिक है। सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है। करप्शन में शामिल लोगों के साथ क्या करना है यह फैसला कोर्ट करता है।’ पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने का ना कोई सबूत है, ना आधार। एक ऐसे व्यक्ति के बयान पर आधार पर 40 साल से देश की सेवा कर राजनेता का गिरफ्तार करने क्या औचित्य हैः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस कानून से जुड़ी बिरादरी के लिए यह बहुत चिंता की बात है, यह देश के नागरिकों के लिए भी चिंता की बात होनी चाहिए। हम केवल सुनवाई चाहते थे, लेकिन जज ने उसके बदले मामले को चीफ जस्टिस को भेज दिया। क्या किसी नागरिक को अपनी बात रखने का भी अधिकार नहीं हैः कपिल सिब्बल, पूछताछ के दौरान चिदंबरम को डिनर दिया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई ने चिदंबरम से कई सीधे सवाल पूछे। जैसे, एफआईपीबी के नियमों में बदलाव का विरोध क्यों नहीं हुआ? कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी की मुलाकात कैसे हुई थी? घूसकांड का पैसा कहां से कहां गया? करप्शन के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए लापता चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आखिरकार नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सीबीआई की टीम ने उन्हें उनके दिल्ली के जोरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *