संदेश न्यूज। कोटा. शिक्षक दिवस के मौके पर हाड़ौती अंचल के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए अपूर्व शिक्षक सम्मान समारोह 8 सितंबर को कोटा में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। कोटा के कोचिंग संस्थानों एवं विद्यालय संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी की अगुवाई में बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और शिक्षक दिवस के मौके पर कोटा में आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। बिरला ने 8 सितंबर को कोटा आने की अनुमति प्रदान की है। नवीन माहेश्वरी ने इस मुलाकात के दौरान बिरला को बताया कि कॅरियर सिटी कोटा के सबसे बड़े संस्थान एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। 30 जुलाई को हुए प्रवेशों के बाद संस्थान के सिर्फ कोटा सेंटर पर सत्र 2019-20 के लिए पंजीकृत क्लासरूम विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। बिरला ने शैक्षणिक नगरी कोटा के लिए इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताते हुए एलेन परिवार को बधाई दी। इस दौरान पार्षद गोपालराम मंडा, विवेक राजवंशी, एमडी मिशन के राज दाधीच, बीएसएन एकेडमी के नकुल विजय, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रतीक अग्रवाल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के गौरव शर्मा एमडी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दिनेश विजय, मां भारती स्कूल से शलभ विजय व शिव ज्योति स्कूल के नरेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री ने एलेन को दी बधाई
लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बिरला ने रक्षा मंत्री सिंह को कोटा कोचिंग के प्रतिनिधियों से मिलवाया। इस दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि कोटा देश का भविष्य गढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद कई बार भाषणों में कोटा कोचिंग की तारीफ कर चुके हैं। रक्षा मंत्री सिंह ने एलेन परिवार को वर्तमान सत्र में 1 लाख विद्यार्थियों के पंजीकरण पर बधाई दी।