कोटा में शाम व रात की गश्त होगी तेज : डीआईजी

संदेश न्यूज। कोटा.
जनता का पुलिस में विश्वास कायम रहे, जनता सुरक्षित महसूस करे ऐसा प्रयास किया जाएगा। डीआईजी कोटा रेंज रविदत्त गौड़ ने पदभार संभालते हुए ये बात मीडिया से कही। उन्होंने आईजी विपिन पाण्डेय के स्थानांतरण के बाद यहां जॉइंन किया है। उन्होंने कहा कि कोटा में शाम व रात को पुलिस गश्त को तेज व प्रभावी किया जाएगा। यदि गश्त प्रभावी रही तो अपराधों में अकुंश लगेगा। उन्होंने कहा कि भू माफिया, शराब माफिया या संगठित अपराधियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में हुक्का बार, ई सिगरेट, शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन बढ़ रहा है, इसकी प्रभावी रोकथाम के प्रयास होंगे और शहर में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा। डीआईजी दत्त ने कहा कि पब्लिक पैलेस, गली मोहल्ले में चेन स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग, मनचलों द्वारा छेड़छाड, मारपीट, शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी। इसके साथ ही बढ़ रहे महिला अपराधों की रोकथाम के साथ जो कैस चल रहे हैं उनमें अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर चालान पेश कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का पूर्ण प्रयास रहेगा। पुलिस में लोगों का विश्वास बढे, वह सभी प्रयास यहां किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *