कोटा में फिर भारी वर्षा की चेतावनी

जयपुर.
मानसून की सक्रिया से इस बार राज्य में सामान्य औसत वर्षा से साढ़े बियालीस प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। अभी भी आगामी चौबीस घंटों में कोटा एवं उदयपुर डिवीजन में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 4 जिलों गंगानगर, अलवर, हनुमानगढ़ और करौली में अभी भी बरसात की कमी बनी हुई है। मानसून प्रदेश में सक्रिय है और इसके पूरे महीने बने रहने की संभावना है। इस बार मानसून के मेहरबान रहने से राज्य में अब तक छोटे बड़े 400 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 243 बांध आंशिक रूप से भर गए हैं। जल संसाधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इतनी बारिश होने के बावजूद 167 बांध अभी खाली है। राज्य के छोटे बड़े सभी बांधों का जलस्तर 10726़ 53 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 84़ 45 प्रतिशत है। इनमें बृहद 22 बांधों का जलस्तर 7563़ 82 एमक्यूएम पहुंचा जो इनकी भराव क्षमता का 93़ 39 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *