कोटा बैराज से छोड़ा 4.91 लाख क्यूसेक पानी

संदेश न्यूज। कोटा.
गांधी सागर से भारी मात्रा में पानी की निकासी के बाद कोटा बैराज से शुक्रवार रात 4 लाख 91 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बांध के 16 गेट कुल 465 फीट खोल दिए गए। तीन गेट से पूरी क्षमता से पानी छोड़ा गया। वहीं गांधी सागर से 16 गेट खोलकर 3 लाख 84 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, इसमें 16 में से 9 छोटे (स्लूज) और 7 बड़े गेट थे। इसके अलावा रावतभाटा बांध से 14 गेट खोलकर 4 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोडा जा रहा था। कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी की निकासी के चलते चंबल तट की कई बस्तियों में बाढ़ आ गई, लोगों में हाहाकार मच गया, प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए लोगों को समय रहते सामानों सहित घरों से बाहर निकलवा दिया, इसके बाद भी कई लोग बस्तियों में अपने मकानों की दूसरी मंजिल पर चले गए।
बीसलपुर बांध के 6 गेट खोले
अजमेर. बीसलपुर बांध में बंपर पानी की आवक के चलते शुक्रवार को 6 गेट खोल दिए। सूत्रों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों ने तकनीकी जांच के बाद बड़ा फैसला लेते हुए 6 गेट खोल दिए। जिसके जरिए 96160 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर को रखते हुए शेष अधिक पानी को निकालने का क्रम जारी है।
पार्वती उफान पर, श्योपुर-बारां का संपर्क टूटा
श्योपुर. मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में हो रही लगातार बारिश के चलते श्योपुर में पार्वती नदी के उफान में बहने से जहां एक ओर 4 दिन से कोटा मार्ग बाद है, वहीं अब पावर्ती पुल पर रिकार्ड 27 फीट पाने आने से अब बारां का भी श्योपुर से सड़क संपर्क टूट गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल की ओर से लगातार बरसात से 5वें दिन भी कोटा मार्ग जलालपुरा चौकी पार्वती पुल पर रात में 5 फीट पानी के बाद दोपहर में 27 फीट ऊपर पानी होने से बंद है। बारां मार्ग सुरथाग पुल पार्वती नदी पर 8 फीट पानी होने से बंद हो गया।
97 प्रतिशत भरा सरदार सरोवर बांध
वडोदरा. नर्मदा परियोजना को लेकर गुजरात तथा मध्यप्रदेश के बीच नए सिरे से जारी घमासान के बीच इस पड़ोसी राज्य में नर्मदा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा के कारण पानी की सतत भारी आवक के कारण मध्य गुजरात के केवड़िया में बने सरदार सरोवर बांध जलाशय का जलस्तर रोज ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है और अब यह ओवरफ्लो यानी उच्चतम स्तर से एक मीटर से कम दूरी पर पहुंच गया है। पानी का कुल संग्रह भी 97 प्रतिशत से अधिक हो गया है। शुक्रवार शाम 6 बजे इसका जलस्तर 137.93 मीटर था जबकि अधिकतम स्तर 138.68 मीटर है।
माही के 16 गेट खोले
जयपुर. बांसवाड़ा में माही बांध के 16 गेट 6-6 मीटर तक खोले गए हैं। गेट खोलने से प्रतापगढ़ के पीपलखूंट व धरियावद क्षेत्रों में अलर्ट कर दिया गया है। प्रतापगढ़ में इस सीजन में अब तक कुल 101 इंच बरसात हो चुकी है। इतनी बरसात साल 1981 के बाद पहली बार हुई है। इससे फसलें तबाह हो गर्इं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *