कोटा की नन्दिका सिंह और कोविंद ने साधे सटीक निशाने

संदेश न्यूज। कोटा.
गोविंद नगर स्थित एसआर पब्लिक स्कूल की शूटिंग रेंज पर चल रही सीबीएसई वेस्ट जोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गुरुवार को अंडर 17 तथा अंडर 19 मुकाबले आयोजित किए गए। इस दौरान अंडर 14 में 173, अंडर 17 में 219 तथा अंडर 19 में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्कूल चेयरमैन आनन्द राठी तथा निदेशक अंकित राठी ने बताया कि महापौर महेश विजय, कर्नल एसएस चिल्लर, गीता परिवार से निर्मला मारु, आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने शूटिंग रेंज का दौरा किया। शुक्रवार को अंडर 19 प्रतियोगिता होंगी। प्रिंसिपल सीमा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विजेताओं को मेडल और ट्राफियां वितरित किए जाएंगे। इन मुकाबलों में विजेता रहे खिलाड़ी नेशनल मुकाबलों में भाग लेने के लिए चयनित हो जाएंगे। इसमें एक आयु वर्ग से पांच खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। इस वर्ग में ये रहे विजेता: स्पोटर्स को-आॅर्डिनेटर अशोक पाल सिंह ने बताया कि एयर पिस्टल अण्डर बालक वर्ग में 14 में कोविंद धनवाड़िया तथा बालिका वर्ग में जयश्री सिंह, अण्डर 17 बालक वर्ग में संदीप विश्नोई, बालिका वर्ग में नन्दिका सिंह तथा अण्डर 19 बालक वर्ग में संभव जैन व बालिका वर्ग में लक्षिता राठौड प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार एयर पिस्टल अंडर 14 बालक वर्ग में दक्षवीर सिंह ने 393 अंक प्राप्त कर व बालिका वर्ग में रिया सेठी ने 380 का स्कोर कर प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि अंडर 17 प्रतियोगिता में ज्योतिरादित्य ने 380 तथा बालिका वर्ग में स्नेहा चैधरी ने 394 स्कोर के साथ गोल्ड पर निशाना साधा। इसके साथ ही अंडर 19 में बालक वर्ग में अर्शदीप सिंह 392 अंकों के साथ व बालिका वर्ग में मनीषा चौधरी ने 392 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। अभी इन केटेगरी में अन्य कोई खिलाड़ी नहीं है, इस कारण इन्हें गोल्ड मेडल मिलने के अवसर है। इन सभी विजेताओं को मेडल सेरेमनी में मेडल प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *