नई दिल्ली. केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में बिहार में बाढ की स्थिति की समीक्षा की। बिहार के मुख्य सचिव ने बताया कि भारी बारिश और नदियों में उफान के कारण राज्य के 16 जिलों में बाढ से भीषण तबाही हुई है। प्रशासन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य केंद्रीय एजेन्सियों के साथ मिलकर व्यापक राहत और बचाव अभियान चला रहा है। आपदा मोचन बल की 20 टीमों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है और इनमें से 6 अकेले पटना में अभियान में जुटी हैं। पटना को पिछले दशकों में पहली बार बाढ से इतनी तबाही का सामान करना पड़ा है। वहां पिछले तीन दिनों से पानी भरा हुआ है।