नई दिल्ली.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधाी की 150 वीं जयंती के अवसर पर देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों के लाखों छात्रो, शिक्षकों और अभिभावकों ने स्वच्छता अभियान चला कर 48 टन कचरे की सफाई की। देश के 25 क्षेत्रों में कुल 1225 केन्द्रीय विद्यालयों में चार लाख 75 हजार 395 छात्रों, 49118 शिक्षकों और एक लाख 13 हजार 856 अभिभावकों ने 48264 किलोग्रात कचरे की सफाई की। सुबह इन छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों ने स्कूल परिसरों में सैर करते हुए स्वच्छता का जायजा लिया और इसके बाद सफाई अभियान की शुरूआत की। इस दौरान प्लास्टिक के सामानों और अन्य गंदगी को एकत्रित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल ने राजधानी के गोल मार्केट स्थित केन्द्रीय विद्यालय का दौरा कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। छात्रों और शिक्षकों को इस अभियान में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए कहा उन्होंने महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलते हुए इस अभियान में भाग लेकर स्कूलों को साफ किया है जिससे बेहतर संदेश गया है। उन्होंने अभिभावकों को विशेष रुप से बधाई दी।