संदेश न्यूज। कोटा.
कॅरियर पॉइंट कोचिंग संस्थान में गुरुवार को शिक्षक दिवस की धूम रही। महान शिक्षाविद् पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर डकनिया स्टेशन रोड स्थित सीपी टॉवर के आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मंच पर केक काट कर खुशी मनाई। वहीं देश के विभिन्न प्रांतों से मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने मंच से कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरूआत कॅरिअर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की। फिर मंच से किसी ने काव्य पाठ किया तो किसी ने फिल्मी नगमे सुनाकर खूब तालियां बटौरी। मंच से मैथ्स गुरु शैलेंद्र माहेश्वरी ने भी पुराने नगमों की पेरोड़ी सुनाकर माहौल मस्तीभरा कर दिया। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सुनील गुप्ता व राकेश सैनी ने बताया कि मंच से कुल 25 प्रस्तुतियां हुई। कोचिंग फैकल्टी ने भी प्रस्तुति दी। उधर, सीपी गुरुकुल स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रम हुए। स्कूल उपाचार्य मीनल वासल ने बताया कि बच्चों के साथ केक काटा गया। बच्चों ने शिक्षक की भूमिका में कौन बनेगा करोड़पति, सॉन्ग, डांस आदि की प्रस्तुति दी। कई गेम भी खेले गए।
विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षाओं में आएं : डॉ.कुरैशी
कोटा. राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक छात्र संवाद कार्यक्रम रखा गया। प्राचार्य डॉ.आरएम कुरैशी ने छात्रों को अधिक से अधिक कक्षाओं में आने के लिए कहा तथा प्रबुद्ध शिक्षक सदस्यों से अत्यधिक ज्ञान अर्जित करने को कहा। इस अवसर पर छात्र संघ कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने प्राचार्य व शिक्षकों का सम्मान किया। छात्रसंघ अध्यक्ष विनयराज सिंह ने शिक्षकों के मार्गदर्शन अनुसार चलने के लिए कहा। छात्रहित केंद्र समन्वयक डॉ.जयंत विजयवर्गीय ने भी छात्रों को संबोधित किया। डॉ. लालचंद कहार ने गुरु शिष्य परंपरा के बारे में बताया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने जोर-शोर से भाग लिया। अंत में डॉ. एचएस गोस्वामी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।