जयपुर. 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनावों में कांग्रेस ने रविवार दोपहर को अपने पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। जिनमें झुंझुनूं की मंडावा से रीटा चौधरी, नागौर जिले में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से हरेंद्र मिर्धा को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। दोंनो प्रत्याशी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों का मुकाबाला मंडावा में भाजपा की प्रत्याशी सुशीला सीगड़ा व खींवसर में आरएलपी के नारायणलाल बेनीवाल से मुकाबला होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल और मंडावा से नरेंद्र खींचड़ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया। दोनों सांसद का चुनाव जीते। इससे मंडावा व खींवसर से विधानसभा सीट खाली हो गई थी।