कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

जयपुर. खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने सूची जारी करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इसकी प्रति भेजी है। राष्ट्रीय नेताओं में केवल डॉ.मनमोहन सिंह को ही शामिल किया गया है। सूची के अनुसार अविनाश पांडे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, विवेक बंसल, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, तरुण तोमर, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, नारायण सिंह, डॉ.बी.डी.कल्ला, डॉ.चंद्रभान, हेमाराम चौधरी, रामेश्वर डूडी, मास्टर भंवरलाल, विश्वेंद्र सिंह, गोपाल सिंह शेखावत, दीपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा, डॉ.रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, उदयलाल अंजना, हरीश चौधरी, प्रताप सिंह खाचरियावास, शाले मोहम्मद, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, अशोक चांदना, डॉ.जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र चौधरी, परसराम मोरदिया, नरेंद्र बुढानिया, राकेश पारिख, रेहाना रियाज, अभिमन्यु पूनिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *