संदेश न्यूज। कोटा.
लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे आधे शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है। मिनी अकेलगढ़ के इंटेकवैल से रॉ वाटर उठाने वाले पंपों की मरम्मत के लिए मुम्बई से दो पंपों के पाटर्स मिनी अकेलगढ़ पहुंंच चुके हैं। इसके साथ ही पंपों की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो चुका है। एक पंप अभी काम कर रहा है, जिससे रॉ वाटर उठाया जा रहा है, लेकिन पानी का उत्पादन ज्यादा नहीं होने से अभी चंबल पार क्षेत्र में एक पारी में तथा दूसरी पारी में नयापुरा से स्टेशन क्षेत्र में जलापूर्ति की जा रही है। अब मंगलवार रात तक दो और पम्प ठीक हो जाएंगे। जिसके बाद बुधवार तक तीन पम्पों के चालू हो जाने से जलदाय विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार होगा। अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि इन दोनों पम्पों के चालू होने के बाद अधिकतर क्षेत्रों में दोनों पारी में पेयजल सप्लाई शुरू कर देंगे। चंबल में आई बाढ़ के कारण पानी के अधिक प्रवाह के कारण मिनी अकेलगढ़ के इंटेकवैल के सभी पंप व पाइप क्षतिग्रस्त हो गए थे। पम्पों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई दिनों पेयजल सप्लाई बंद थी, दो दिन पूर्व ही जलदाय विभाग ने जुगाड़ से एक पम्प को चालू कर एक पारी में सप्लाई शुरू की थी।