कराची
पाकिस्तान में कराची के विभिन्न इलाकों में लगातार दूसरे दिन रविवार को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। कराची के खायाबान-ए-शहबाज इलाके में रविवार को 2 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इससे पहले कसबाह कॉलोनी और भट्टा गांव में 2 लोगों की बिजली गिरने व 2 लोगों की छत गिरने से मौत हो गई थी।
शहर के कई हिस्से अंधेरे में डूबे
मूसलाधार बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में बिजली चली गई है। ‘सुरजनी कस्बे में सबसे अधिक 150.6 मिलीमीटर और गुलशन-ए-हदीद में 149 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हवाईअड्डे पर 126 मिलीमीटर, जबकि लांधी में 117.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।’ पिछले 24 घंटों में पीएएफ मसरूर में 110 मिलीमीटर, जबकि शाहराह-ए-फैसल में 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सड़कों पर पानी, घर में बंद हुए लोग
कराची की सड़कों पर मूसलाधार बारिश के कारण पानी भर गया है। शहर के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है और लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। सिंध के सीएम मुराद अली शाह ने कराची के मेयर और स्थानीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम के जरिए पानी निकालने का निर्देश दिया है। कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन को भी मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के संपर्क में रहने और बारिश में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए मदद का निर्देश दिया है।