इस्लामाबाद.
पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के यह जानकारी दी। करतारपुर गलियारे की शुरूआत नवम्बर में होगी। कुरैशी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, करतारपुर गलियारा एक महती योजना है और प्रधानमंत्री इसमें व्यक्तिगत रूचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा, विचार-विमर्श के बाद इसके उद्घाटन के लिए सरकार ने डॉ. सिंह को आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया है। वह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में सरकार की ओर से उन्हें करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार डॉ. सिंह को औपचारिक लिखित आमंत्रण भेजने की भी इच्छुक है।