एजेंसी। जयपुर.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य सरकार की ओर से शनिवार देर रात 70 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए। इनमें दस जिलों में नए कलक्टर लगाए गए हैं। कोटा के कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल का तबादला उद्योग एवं निवेश संवर्द्धन ब्यूरो के आयुक्त पद पर किया गया है। जबकि उनकी जगह ओम प्रकाश कसेरा को जिला कलक्टर बनाया गया है। कसेरा प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर में निदेशक पद पर कार्यरत थे। कोटा में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभम चौधरी का तबादला उद्योग विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है। इस तबादला सूची के मुताबिक एसीएस सुदर्शन सेठी पर अधिकार छीनने का आरोप लगाने वाले खान विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार उपाध्याय को हटा दिया गया है। उन्हें विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अधिकारी अभय कुमार, कुंजीलाल मीणा, भवानी सिंह देथा, नीरज के. पवन को पहले से अधिक पावरफुल किया गया है। केंद्र सरकार से वापस आने के बाद पिछले दो महीने से एपीओ चल रहे दिनेश कुमार को खान एवं पेट्रोलियम विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान दी गई है। पवन कुमार गोयल को राज्य भंडारण निगम के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन भी बनाया गया है। आईएफएस टीजे कविथा को आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पर पर लगाया है।
इन जिलों में नए कलक्टर
कोटा में ओपी कसेरा, भरतपुर में जोगाराम, धौलपुर में राकेश कुमार, सीकर में यज्ञमित्र सिंह देव, करौली में मोहन लाल यादव, टोंक में किशोर कुमार, चित्तौड़गढ़ में चेतन देवड़ा, बांसवाड़ा में अंतर सिंह, प्रतापगढ़ में अनुपमा जोरवाल, व डूंगरपुर में आलोक रंजन को कलक्टर बनाया है।