एक बार फिर दिल के लिए दिल से दौडेगा कोटा

संदेश न्यूज। कोटा.
यूथ सिटी कोटा के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट हार्टवाइज-रेजोनेन्स वॉक-ओ-रन-2019 की लॉंचिंग बुधवार को हो गई। शहर के प्रशासनिक अधिकारी, हार्टवाइट टीम द्वारा इवेंट के पोस्टर अनावरण के साथ लॉंचिंग झालावाड़ रोड स्थित रेजोनेन्स आॅडिटोरियम में की गई। आगामी 8 दिसम्बर 2019 को होने वाले इस इवेंट के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पीएच चीमा ने कहा कि कोटा की हार्टवाइज टीम दिल के लिए दौड़ करवा रही है। ये शहर के लिए जिंदादिली की बात है। कोटा में जागरूकता आ रही है, लेकिन हमें फैमिली वॉक कल्चर डवलप करना चाहिए, घर का एक व्यक्ति ही नहीं पूरे परिवार के लोग वॉक करें। तभी स्वस्थ कोटा होगा। विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि मेंटल के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है। दौड़ने के बारे में सोचें ही नहीं दौड़ें भी। उन्होंने मसूरी ट्रेनिंग सेंटर की कहानी बताते हुए कहा कि वहां जब फिजिकल एक्टिविटी होने लगी तो छह माह में मुझमें बदलाव आ गया। विशिष्ट अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि स्वच्छ कोटा, स्वस्थ कोटा के साथ सुरक्षित कोटा का भी संदेश देना चाहता हूं। कोटा में जुनून है, यहां रिकॉर्ड बनने की परम्परा है, पहले बाबा रामदेव ने योगा का रिकॉर्ड बनाया, हार्टवाइज टीम वॉक ओ रन के रिकॉर्ड बना रही है। सेहत के लिए जागरूकता के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है। कार्यक्रम में अतिथियों के साथ रेजोनेन्स के सीएमडी आरके वर्मा, हार्टवाइज गु्रप के संयोजक डॉ.साकेत गोयल व हार्टवाइज टीम ने वॉक ओ रन के पोस्टर और लोगो का विमोचन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन, प्रशिक्षु आईएएस प्रकाश, सीबीएसई स्कूल्स सहोदय कॉम्पलेक्स के प्रदीप सिंह गौड एवं केईडीएल के सीओओ मुकेश गर्ग उपस्थित थे। ये हैं सहयोगी और टीम: आयोजन में मुख्य सहयोगी रेजोनेन्स अन्य सहयोगी नगर निगम कोटा, कोटा सहोदय स्कूल्स कॉम्पलेक्स, सजधज, कैलोरी ब्रेड, रजत सिटी गु्रप, सेलफोर्ड फार्मा, मेडकॉर्ड फार्मा, पेंटालीप, वाइबोर, फूड पार्टनर रवि फूड्स, प्रोमो पार्टनर सिटी मॉल, माइक्रोलैब्स हैं। इस अवसर पर हार्टवाइज टीम के सदस्य तरूमित सिंह बेदी, डॉ.संजीव सक्सेना, कमलदीप सिंह, डॉ.सुरभि गोयल, अजय मित्तल, सुमित अग्रवाल, विनेश गुप्ता, निखिल जैन, हिमांशु अरोड़ा, राहुल सेठी, रजत अजमेरा, अनुज दलाल, राजेश शर्मा, डॉ.सिद्धार्थ माथुर, आशीष आरोड़ा व प्रमोद मेवाड़ा उपस्थित थे।
कैमरे की रेंज में आते ही ई मेल पर पहुंचेगा फोटो
इस बार रनर्स के लिए बिब ट्रेकिंग होगी। इसमें पूरे रूट पर 12 कैमरे लगेंगे। जो बिब को ट्रेक करके रनर्स के फोटो लेंगे और उसे रजिस्टर्ड मेल पर भेजेंगे। इस तकनीक का उपयोग पहली बार कोटा में हो रही हार्टवाइज वॉक ओ रन मैराथन दौड़ में की जा रही है।
ये रहेगा मार्ग
मैराथन-शहीद स्मारक – एसपी आफिस रोड – माला रोड – सेंटपॉल्स स्कूल – सेना क्षेत्र – सूचना केंद्र- अण्टाघर रोड -शहीद स्मारक (21 किमी के लिए दो लूप होंगे।) 6 किमी वॉक – शहीद स्मारक – एसपी आॅफिस – आर्मी स्कूल -सैन्य क्षेत्र – सूचना केंद्र- अंटाघर रोड – शहीद स्मारक
5 स्पोर्ट्स मैन का करेंगे सम्मान
डॉ.गोयल ने बताया कि हार्टवाइज टीम द्वारा शहर में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए 5 स्पोर्ट्स मैन को अवार्ड दिया जाएगा। इसके तहत बनाई गई श्रेष्ठ 40 पेंटिंग्स के कैलेंडर बनवाए जाएंगे और इन कैलेंडर को देशभर में वितरित किया जाएगा।
अबकी बार दस हजार …
इस अवसर पर हार्टवाइज गु्रप के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में हार्टवाइज टीम को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला है, 2016 से इसे शुरू किया गया था, उसी का परिणाम है कि इस इवेंट की निरन्तरता बनी हुई है। इस बार हार्टवाइज का स्लोगन अबकि बार दस हजार… रहेगा। हर व्यक्ति को रोजाना 10 हजार मीटर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। वॉक ओ रन 2019 में वॉक एण्ड रन के साथ हेल्थ एण्ड फन भी होगा। 8 दिसम्बर 2019 को इस आयोजन में 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की वॉक होगी। वॉक-ओ-रन में केन्या, इथोपिया के धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यहां सबसे बड़ा स्वास्थ्य मेला भी होगा, जिसमें न सिर्फ शहरवासी दौड़ेंगे वरन स्वस्थ जीवन शैली के लिए संदेश भी ग्रहण करेंगे। इच्छुक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन आनलाइन तथा आॅफ लाइन दोनो मोड में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 6 किमी वॉक के लिए 200 रूपए रजिस्ट्रेशन चार्जेज सिर्फ बिब व टी-शर्ट व किट के लिए लिए जाएंगे। 10 किमी के लिए 800 तथा 21 किमी मैराथन के लिए 1200 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रहेगा।
15 लाख से ज्यादा के पुरस्कार
वॉक ओ रन-2019 में विभिन्न वर्ग के विजेताओं को 15 लाख से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय, महिला व पुरूष धावकों के साथ-साथ कोटा के धावकों को प्रोत्साहित करने के लिए फास्टेस्ट मेल तथा फास्टेस्ट फीमेल से भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सीनियर व जूनियर वर्ग में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह से 12 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही वॉक ओ रन के साथ ही शहर के 45 से अधिक स्कूल में आर्ट-फोर-हार्ट इवेंट् आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *