चमोली
उत्तराखंड के चमोली में रात से हो रही बारिश के चलते जलप्रलय की स्थिति हो गई है। यहां बांजबगड़ गांव में आवासीय मकान के पास हुए भूस्खलन के चलते एक मां और उसकी 9 महीने की बच्ची समेत तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। बता दें कि उत्तराखंड में बारिश से अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। बांजबगड़ में भूस्खलन के मलबे में आवासीय मकान के दबने से रूबेशी देवी (35) और नौ महीने की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य युवती की भी मौत हो गई। चुफलागाड़ के उफान पर आने से घाट बाजार में एक दुकान और दो गोशाला क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुके बचाव अभियान शुरू कर चुकी हैं। इसके अलावा बदरीनाथ हाइवे क्षेत्रपाल को भी बंद कर दिया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में नदी की जलस्तर अचानक बढ़ जाने से एक मकान उसकी जद में आ गया। इसके बाद देखते ही देखते समूचा मकान जलधारा में समा गया।