मास्को. ईरान का तेल टैंकर अर्द्रियान दार्य जिसे ग्रेस 1 के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में जिब्राल्टर से छोड़ दिये जाने के बाद गुरुवार को तुर्की की जल सीमा में दाखिल हो गया और अब तुर्की के मिरसिन बंदरगाह की तरफ बढ़ रहा है। टैंकर को बंदरगाह पर पहुंचकर खाली करवाया जाएगा। इससे पहले अर्द्रियान द्रार्य तेल टैंकर को यूरोपीय संघ द्वारा सीरिया पर लगाये गये प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में चार जुलाई को जब्त कर 15 अगस्त को छोड़ दिया गया था। बाद में जिब्राल्टर की ओर से कहा गया कि ईरान ने उसे भरोसा दिलाया है कि वह निकट भविष्य में सीरिया की तरफ अपना मालवाहक जहाज नहीं भेजेगा। उन्नीस अगस्त को पश्चिम एशियाई देशों ने पुष्टि की कि तेल टैंकर जिब्राल्टर से निकल चुका है।