इस बार बारिश के चलते मेला आयोजन रहेगा चुनौती पूर्ण : जिला कलक्टर

संदेश न्यूज। कोटा.
जिला कलक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने शनिवार को निगम प्रशासन, मेला उत्सव आयोजन समिति व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मेला ग्राउण्ड का जायजा लिया। इस दौरान कलक्टर ने श्रीराम रंगमंच से रावण दहन स्थल, खिलौना बाजार, बाजार नंबर एक, रावण दहन स्थल के पास बनी छतरियां, झूला बाजार, सोफ्टी बाजार, प्रदर्शनी स्थल आदि का जायजा लिया। जिला कलक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि इस बार बारिश के चलते मेला आयोजन चुनौती पूर्ण रहेगा, लेकिन सब मिलकर सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे और इस लोक उत्सव को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। कलक्टर ने पुलिस विभाग, बिजली, चिकित्सा, रसद विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को सकारात्मकता के साथ मेला आयोजन के लिए जुटने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान एएसपी राजेश मील ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के लिए उचित स्थान की बात कही, इस पर कलक्टर ने मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ को श्रीराम रंगमंच के पास ईस्ट जोन में पुलिस के लिए स्थान देने के निर्देश दिए। इसी दौरान केईडीएल के सीईओ मुकेश गर्ग के आग्रह पर पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास ही केईडीएल बिजली कंपनी का भी आॅफिस रहेगा। महापौर व मेला अध्यक्ष ने कई सालों से आ रहे दुकानदारों की परेशानियों से अवगत कराया। इस पर कलक्टर ने कहा कि जो दुकानदार बरसों से आ रहे है उन्हें निर्धारित स्थान पर दुकान आंवटन की जाए और अस्थाई दुकानों व जो दुकाने अभी खाली बची हुई है, उनका लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया जाए। महापौर महेश विजय ने कहा कि निरीक्षण में जो भी कमियां नजर आई है, उन्हें एक दो दिन में ठीक कर दिया जाएगा। महापौर महेश विजय ने कलक्टर के समक्ष कहा कि झूला बाजार के पास स्थित पार्क मेला अवधि में जनता के लिए खोला जाए। इस पर कलक्टर ने गार्डन के एक गेट को जनता की राहत के लिए खोलने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, बाबला, मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने मेले के नक्शे पर जिला कलक्टर को पूरी स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका व कई पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्गा पूजन, ध्वजारोहण के बाद होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
संदेश न्यूज। कोटा. नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 126वें राष्ट्रीय मेला दशहरा का उद्घाटन रविवार को किशोरपुरा स्थित आशापुरा माता मंदिर में दोपहर 12 बजे दुर्गा पूजन के साथ होगा। इसी के साथ मेला दशहरा का शुभारंभ हो जाएगा। 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में विजयश्री रंगमंच पर अनेक आयोजन देखने को मिलेंगे। मेला अधिकारी व निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि यह आयोजन यादगार रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार दोपहर 12 बजे आशापुरा माताजी मंदिर में दुर्गा पूजन के साथ मेला शुभारंभ हो जाएगा। पूजन के बाद शाम 5 बजे मेला प्रांगण में ध्वजारोहण होगा। शाम 6 बजे श्रीराम रंगमंच पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी। मेला अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि श्रीराम रंगमंच पर आमजन को रामलीला का मंचन देखने को मिलेगा। श्री राघवेंद्र कला संस्थान के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। रात 9.30 बजे रामलीला का शुभारंभ होगा। मेला उद्घाटन समारोह में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर अतिथि होंगे। श्रीराम रंगमंच पर रंगोली मांडना प्रतियोगिता आज : मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि रविवार को दुर्गा पूजन के बाद दोपहर 2 बजे श्रीराम रंगमंच पर रंगोली व मांडना प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मौके पर भी इच्छुक प्रतिभागी आवेदन कर सकेंगे। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *