इंजन ने दो टीटीएम मशीनों को मारी टक्कर, चार घायल

कोटा. कोटा मंडल के गुड़ला रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात एक इंजन ने दो टीटीएम मशीनों को टक्कर मार दी। इस घटना में चार कर्मचारी घायल हो गए। पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के आने से दो दिन पहले हुई इस घटना के बाद चालक को निलंबित कर प्रशासन द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा इस घटना को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि लाइन नंबर छह पर पटरियों के रखरखाव के काम आने वाली दो टीटीएम मशीनें पास-पास एक साथ खड़ी थीं।इसी लाइन पर एक डीजन इंजन भी खड़ा था। रात करीब 7.35 बजे स्टेशन मास्टर ने इंजन चालक को कोटा जाने के लिए सिंग्नल दिया। कोटा आने के लिए आगे की जगह चालक ने इंजन को पीछे दौड़ा दिया। तेजी से दौड़ा इंजन पीछे खड़ी एक मशीन से टकराने के बाद मशीन, पीछे खड़ी दूसरी मशीन से जा टकराई। इस टक्कर से दोनों मशीने क्षतिग्रस्त हो गर्इं। इंजन से सीधे टकराने वाली मशीन को नुकसान ज्यादा हुआ। इस मशीन के कांच टूट गए। प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ पार्ट्स भी टूट गए। टक्कर से आई खराबी के चलते मशीने ने काम करना बंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मशीने 15-20 मीटर पीछे तक सरक गर्इं। टक्कर से मशीनों को रेल पटरी से बांधकर रखने वाली लोहे की मोटी चैन भी टूट गई। साथ ही लुढ़कने से बचाने के लिए लगे लकड़ी के गुट्टे भी दूर जा गिरे।
राजधानी से लाए घायलों को
इस घटना में मशीन पर मौजूद कर्मचारी घनश्याम, शेरसिंह, महेंद्र और रामफूल बैरवा घायल हो गए। बाद में दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन रुकवाकर सभी घायलों को कोटा लाया गया। यहां पर घनश्याम, शेरसिंह और महेंद्र की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई तथा अधिक चोट लगने के कारण रामफूल को अस्पताल में भर्ती कर लिया। इधर जीएम अजय विजयवर्गीय के आगमन को देखते हुए प्रशासन इस घटना को छिपाने में लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *