हैदराबाद.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंंद्रशेखर राव ने कहा है कि मौजूदा आर्थिक संकट के बावजूद किसानों तथा गरीब लोगोें के लिए कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने को सरकार प्रतिबद्ध है। राव ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर डाल रही है और केन्द्र से भी सहायता नहीं मिल रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने उपयुक्त राजकोषीय प्रबंधन के लिए नीतिगत निर्णय लिए हैं तथा बदलते राजनीतिक परिदृश्य तथा वास्तविक हकीकत को ध्यान में रखते हुए बजट तय किया है। इस बार राज्य का बजट 1.46 लाख करोड़ रुपए का है और इसमें 1.11 लाख करोड़ रुपए राजस्व व्यय तथा 17000 करोड़ रुपए से अधिक पूंजीगत व्यय भी शामिल है। बजट आकलन के मुताबिक राजस्व अधिशेष 2,044.08 करोड़ रुपए है और राजकोषीय घाटा 24,081.74 करोड़ रुपए है। इन कठोर तथ्यों को जानते हुए राज्य सरकार ने सभी विभागों के सभी लंबित भुगतानों को पूरा करने का निर्णय लिया है और लंबित बिलों के भुगतान के बाद ही नए प्रस्तावित कार्यों पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त विभाग ने सभी मंत्रियों और सचिवों को सलाह दी है कि वे इसी नीति के आधार पर धनराशि व्यय करें। राज्य सरकार ने इस वर्ष फरवरी में लेखानुदान पेश किया था और लोक सभा चुनावों के दौरान अगले छह माह तक खर्च को चलाने के लिए इसके लिए अनुमति मांगी थी।