संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा के जाने-माने औद्योगिक कारखाने आईएल की जमीन के भू-उपयोग परिवर्तन के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह जमीन नगर विकास न्यास को हस्तांतरित हो चुकी है। अब इसमें आॅक्सीजोन, आवासीय और व्यवसायिक जोन बनाया जाएगा। इसके लिए आईएल की 21.45 हैक्टर (52 एकड़) जमीन का औद्योगिक भू-उपयोग से आवासीय और व्यवसायिक में भू-उपयोग परिवर्तन के लिए राज्य सरकार को न्यास द्वारा प्रस्ताव भेजा था। बुधवार को जयपुर में राज्य स्तरीय भू-उपयोग समिति की बैठक थी, उसमें कोटा के दो प्रस्तावों को शामिल किया गया था, सूत्रों के अनुसार बैठक में इन दोनों प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।
एक प्रस्ताव आईएल की जमीन का औद्योगिक से आवासीय-व्यवसायिक भू-उपयोग परिवर्तन करने और ट्रक यूनियन के सामने स्थित न्यास की थोक लोहा मंडी की जमीन को थोक व्यवसायिक से सामान्य व्यवसायिक जमीन में बदलने का प्रस्ताव भेजा था। जानकारी के अनुसार आईएल में न्यास द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक लागत से आॅक्सोजन तैयार किया जाएगा, साथ ही आवासीय टाऊनशिप और व्यवसायिक परिसर तैयार कर नीलामी या लॉटरी से बेचेंगे, जबकि लोहा मंडी में थोक व्यापार के व्यापारियों द्वारा भूखंडों को नहीं खरीदने के कारण इसका भू-उपयोग परिवर्तन करवाया गया है। अब इन भूखंडों को कोई भी व्यापारी खरीद सकता है।