नई दिल्ली.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद पार्टी के कर्नाटक से नेता डी के शिवकुमार से मुलाकात की। शिवकुमार धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए गए थे। राऊज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने बुधवार को शिवकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने उप पर धन शोधन का मामला दर्ज किया है। पटेल और शर्मा के साथ कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के सुरेश भी थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत में हैं। सोमवार को कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिदम्बरम से मुलाकात करने तिहाड़ जेल गए थे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी चिदम्बरम से मिलने बुधवार को तिहाड़ जेल गए थे।