संदेश न्यूज। कोटा.
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में एक निर्धन रोगी की अस्पताल के कर्मचारियों ने मिलकर मदद की और उसकी हालत में सुधार होने लगा। मध्यप्रदेश से आए मरीज गब्बर पुत्र मोतीलाल की आंत में इंफेक्शन के कारण लगातार प्लेट्सलेट कम हो रही थी। मध्यप्रदेश का रोगी होने से पहले उसके कई चार्ज अस्पताल में लग रहे थे, लेकिन अस्पताल स्टाफ व अस्पताल प्रशासन ने मानवता का परिचय देते हुए उसके इलाज की निशुल्क व्यवस्था की।
एमबीएस अधीक्षक की मदद से मिली एसडीपी
मरीज को एसडीपी की आवश्यकता थी, लेकिन जब पता चला कि उसके पास एसडीपी के दौरान लिया जाने शुल्क 8 हजार देने के पैसे भी नहीं है तो एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने अपने प्रयासों से उसकी मदद की और एसडीपी को निशुल्क उपलब्ध करवाया। उसके बाद मरीज को टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता के सहयोग से बी पॉजीटिव एसडीपी डोनर भी मिल गया। गुप्ता ने तुरंत अपने साथी मनोज जैन और नितिन मेहता की मदद से शिखा मेहरा को एसडीपी के लिए कॉल किया। शिखा ने मरीज को एसडीपी डोनेट की।