कोलकाता.
अर्जुन देशवाल, रोहित बालियान और फजल अत्राचली के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को मंगलवार को 41-27 से हराकर प्रो कबड्डी लीग की तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। मुंबई की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 42 अंकों के साथ अब तालिका में सातवें स्थान से उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है। तेलुगू को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 30 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है। दोनों टीमें आधे समय तक 15-15 की बराबरी पर थी लेकिन मुंबई ने दूसरे हॉफ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 26 अंक बटोरे जबकि तेलुगू की टीम 12 अंक ही बना पायी। देशवाल ने 10, रोहित ने सात और फजल ने छह अंक जुटाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। देशवाल ने 14 रेड में नौ अंक निकाले जबकि फजल ने आठ टैकल में छह अंक हासिल किए। तेलुगू की तरफ से राकेश गौड़ा ने सात अंक जुटाए। सिद्धार्थ देसाई, विशाल भारद्वाज और फरहद मिलाघर्दन ने चार-चार अंक जुटाए। मुंबई ने रेड से 18, टैकल से 15 और आॅलआउट से छह अंक जुटाए। तेलुगू ने रेड से 15, टैकल से नौ और आॅलआउट से दो अंक लिए।