जलालाबाद.
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के ड्रोन हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गये। प्रांतीय प्रशासन ने बुधवार को बताया कि गठबंधन बलों के पायलट रहित विमानों ने खोगयानी जिले के वजीर तंगाई इलाके में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर मिसाइलें दागी। हमले में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गये। आतंकवादियों के ठिकानें पर कुछ हथियार एवं गोला-बारूद भी नष्ट किये गये। आईएस ने इस रिपोर्ट पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।