मुंबई. बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अली अब्बास जफर, अनन्या पांडे और इशान खट्टर को लेकर रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।अली ने सलमान खान और कैटरीना कैफ को लेकर भारत बनायी थी। अली ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। फिल्म का शीर्षक है खाली पीली और इसमें ईशान के साथ अनन्या लीड रोल्स में हैं। अली ने ट्वीट किया, ‘भगवान आपका भला करे। एक डेढ़ शाणा, एक आइटम, एक टैक्सी और एक रात की कहानी। अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे राप्चिक मूवी। फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी। अली इसे डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि मकबूल खान निर्देशक की जिÞम्मेदारी निभाएंगे।’ अली फिल्म से बतौर निमार्ता अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। कैटरीना ने अली को नई शुरूआत के लिए बधाई दी है। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बधाई हो दोस्त। यहां से नई शुरूआत हो रही है।’