अंबाजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पलटी, 21 की मौत

अहमदाबाद. गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। आधिकारिक सूचना के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग नवरात्र के मौके पर प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान बरसात के कारण यात्रियों से भरी बस त्रिशूलिया घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक जताया है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये हादसा शाम 4 बजे के आसपास हुआ था। लोगों का कहना है कि बस में सवार श्रद्धालु अंबाजी मंदिर के दर्शन के बाद लौट रहे थे। हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जिला कलक्टर से बातचीत कर घायलों को तुरंत सहायता देने की बात कही है। बस हादसे की जानकारी के बाद बनासकांठा जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को भी घटनास्थल पर भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने की 21 लोगों की मौत की पुष्टि
हादसे के बाद मीडिया से बात करते हुए बनासकांठा के एसपी अजीत रायजन ने बताया कि फिलहाल इस घटना में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कई अन्य लोग अब भी घायल हैं। जिला प्रशासन घायलों को हरसंभव मदद दे रहा है।
पीएम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, बनासकांठा से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। मैं इस हादसे में हुई लोगों की मौत के कारण बहुत दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *