पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह समेत देशभर की तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है। आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा, दोपहर बाद दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रविशंकर प्रसाद समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, दोपहर 1 बजे तक बीजेपी हेडक्वॉर्टर में लोग कर पाएंगे अंतिम दर्शन। अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय जा रहा है, साथ में उनके सैकड़ों चाहने वाले भी चल रहे हैं। जगह-डगह पर लोगों का हुजूम जेटली के अंतिम दर्शन को उमड़ रहा है और उन्हें याद करते हुए लोग नारे भी लगा रहे हैं। बीजेपी हेडक्वॉर्टर ले जाया जा रहा है पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर। अरुण जेटली को ब्रिटेन में कई लोग पसंद करते थे। मैंने उन्हें जानता था, उनके साथ मैंने काम भी किया था। उनकी बुद्धिमत्ता, सौम्यता और ह्यूमर की मैं कद्र करता था। उनको मिस किया जाएगाः ब्रिटिश हाई कमिश्नर सर डॉम्निक ऐस्क्विथ
दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, आरएलडी नेता अजित सिंह, आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि। थोड़ी देर में बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर 2:30 बजे होगा अंतिम संस्कार। पीएम मोदी विदेश दौरे की वजह से अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं पाएंगे, हालांकि कल बहरीन में एक कार्यक्रम के दौरान वह जेटली को याद कर भावुक हो गए।आज सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में अंति दर्शन के लिए रखा जाएगा। अरुण जेटली का पार्थिव शरीर दिल्ली में उनके आवास पर दर्शन के लिए रखा गया है। जहां कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह समेत देशभर की तमाम हस्तियों ने उनके निधन दुख जताया है।