अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के दौरान सिगरेट पी रहा युवक गिरफ्तार

अहमदाबाद. कुवैत से यहां आने वाली इंडिगो की एक उड़ान के दौरान विमान के टॉयलेट में सिगरेट पीते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एयरपोर्ट थाने के प्रभारी अधिकारी के सी राठवा ने आज यूएनआई को बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के खानपुरा निवासी आसिफ रंगरेज (20) को उड़ान के यहां उतरने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (लोगों की जान खतरे में डालने वाला कृत्य) और विमान अधिनियम की धारा 11 के तहत पकड़ लिया गया। इंडिगो की कुवैत अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संख्या 6ई7754 के एक एयरहोस्टेस ने उसे टॉयलेट में सिगरेट पीकर निकलते हुए देखा था। विमान में दबाव संबंधी कारणों तथा ईंधन और आग लगने की संवेदनशीलता के मद्देनजर उड़ान के दौरान सिगरेट पीने पर दुनिया भर में प्रतिबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *